गुरुग्राम: दुकानदार से ठगी करने के आरोप में दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुरुग्राम पुलिस ने एक दुकान मालिक से 45,000 रुपये की ठगी करने के आरोप में दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Arrest (Img: TW)

गुरुग्राम, 15 जनवरी: गुरुग्राम पुलिस ने एक दुकान मालिक से 45,000 रुपये की ठगी करने के आरोप में दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार एक दुकानदार ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि नौ जनवरी को तीन विदेशी नागरिक उसकी 'मनी एक्सचेंज शॉप' पर आए थे.

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आरोपियों ने उसे मंत्रमुग्ध किया और विदेशी मुद्रा होने का नाटक करके उससे 45,000 रुपये 'ट्रांसफर' करवा लिए. उनकी शिकायत के आधार पर राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने सोमवार को ईरानी नागरिक रिजवान खान और गुलाम को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. पुलिस ने 9,000 रुपये नकद, कुछ विदेशी मुद्रा, एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट और एक कार बरामद की है. उसने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\