देश की खबरें | गुरुग्राम: ट्रक की टक्कर से पलटा टेंपो, एक युवक की मौत

गुरुग्राम, 21 अगस्त दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो पलट जाने के कारण 18-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

उसने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार देर रात पचगांव चौक से एक किलोमीटर आगे हुई। पुलिस के अनुसार, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी टेंपो चालक राहुल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने सात दोस्तों के साथ सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने वाहन से सहारा मॉल गए थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वे भिवाड़ी से जयपुर की ओर लौट रहे थे, तभी देर रात करीब ढाई बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को साइड से टक्कर मार दी और ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

अपनी शिकायत में राहुल ने बताया कि टक्कर के कारण टेंपो पलट गया और सभी यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने राहुल के हवाले से बताया कि दुर्घटना के बाद राहगीरों ने सभी को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 18 वर्षीय सूरज की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सूरज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला था और भिवाड़ी में एक फैक्ट्री में काम करता था।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मंगलवार को बिलासपुर थाने में आपराधिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सूरज के परिवार को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत अब स्थिर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)