देश की खबरें | गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को अहीरों के विरोध मार्च के मद्दे्नजर यातायात को लेकर परामर्श जारी किया

गुरुग्राम (हरियाणा), 14 मई यहां रविवार को अहीर समुदाय के लोगों के प्रस्तावित विरोध मार्च के मद्देनजर पुलिस ने यातायात को लेकर एक परामर्श जारी किया है।

अहीर समुदाय के लोग अपने समुदाय के नाम पर सेना की एक रेजिमेंट का नाम रखने की मांग कर रहे हैं।

समुदाय के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मार्च निकालेंगे।

पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जयपुर से हल्के वाहनों को आईएमटी मानेसर चौक से बाएं मुड़ने और पटौदी-गुरुग्राम मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है।

बयान के अनुसार दिल्ली से आने वाले यात्रियों को गोल्फ कोर्स-वाटिका चौक (बादशाहपुर)-एसपीआर रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर जाने की सलाह दी गई है। इसके अनुसार एमजी रोड से आने वाले वाहनों को इफ्को चौक रोड से हुडा सिटी सेंटर की ओर 100 मीटर पहले बाएं मुड़ने की सलाह दी गई है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘गुरुग्राम बस अड्डे से आने वाले वाहनों को एमडीआई चौक-सिग्नेचर फ्लाईओवर अंडरपास-हुडा सीसी मेट्रो रोड के जरिए वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई है।’’

गौरतलब है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर फरवरी से प्रदर्शन कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)