देश की खबरें | गुरुग्राम: हत्या के मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा

गुरुग्राम, 13 दिसंबर हरियाणा के गुरुग्राम की एक अदालत ने वर्ष 2020 में किसी बात को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या के एक मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. गगन गीत कौर की अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “गुरुग्राम पुलिस द्वारा अदालत में दाखिल आरोपपत्र और पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों व गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने बृहस्पतिवार को चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।”

उन्होंने कहा, “अदालत ने सभी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान गुरुग्राम के भीम नगर के रहने वाले देवेंद्र, फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी के रहने वाले विजय रावत व संजय रावत तथा उत्तराखंड के रहने वाले बसंत के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि सभी को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की गई तथा आरोपियों के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना पांच जनवरी 2020 को रात के समय हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)