Gurugram Shocker: हरियाणा में डेढ़ साल के बच्चे ने पानी समझकर पीया पेंट थिनर, इलाज के दौरान हुई मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में पानी समझकर पेंट थिनर पीने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

(Photo : X)

Gurugram Shocker: गुरुग्राम, 12 फरवरी हरियाणा के गुरुग्राम में पानी समझकर पेंट थिनर पीने से एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रविवार को थिनर पीने से डेढ़ वर्षीय हकशान पेट में तेज दर्द के कारण बेहोश हो गया और जब उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोहना के कोठड़ा रायपुर गांव की है, जहां हकशान का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में डॉ. बीआर अंबेडकर गुरुकुलम में फूड पॉइजनिंग से 52 छात्र पड़े बीमार, देखें वीडियो

इसने कहा कि समारोह एक घर में हो रहा था, जिसे कुछ हफ्ते पहले पेंट किया गया था और थिनर तब ही खरीदा गया था. पुलिस ने कहा कि बच्चा खेल रहा था और उसने पानी समझकर थिनर पी लिया.

जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘बच्चे ने गलती से थिनर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है.’’

बच्चा हरियाणा के पलवल जिले के जलालपुर गांव का रहने वाला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\