चंडीगढ़, 24 जुलाई: गुड़गांव पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने भोंडसी कारागार के एक अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ (Drugs) और सिमकार्ड बरामद किए हैं. ये सभी कथित रूप से कैदियों को बेचने के लिए थे.
गुड़गांव पुलिस के सहायक आयुक्त, अपराध शाखा प्रीतपाल सांगवान ने संवाददाताओं को बताया, "हमारे पास पिछले कई दिनों से सूचना थी कि कुछ लोग जेल में सिम कार्ड और मादक पदार्थ की आपूर्ति करते हैं. हम इस पर नजर रख रहे थे. हमें सूचना थी कि इसमें जेल के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल हैं."
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मादक पदार्थ और 10 लाख की नकदी के साथ चार लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाकर जेल के उपाधीक्षक धरमवीर चौटाला और रवी उर्फ गोल्डी को चौटाला के आवास से गिरफ्तार किया. रवि वहां पर मादक पदार्थ और सिम कार्ड लेकर आया था.
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.