देश की खबरें | गुजरात: आवारा कुत्ता बच्चे को खेत में घसीट ले गया, ड्रोन से तलाश शुरू

सूरत, चार जून गुजरात के सूरत जिले में एक आवारा कुत्ता सालभर की छोटी बच्ची को उसकी झोपड़ी के अंदर से खेतों में खींच ले गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने ड्रोन की मदद से बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों के मुताबिक, तलाश अभियान के दौरान झाड़ियों से बच्ची की खून से सनी हुई पैंट मिली।

पुलिस निरीक्षक एडी चावड़ा ने बताया कि स्थानीय पुलिस, सूरत अग्निशमन विभाग, सूरत नगर निगम (एसएमसी), श्वान दस्ता और वन विभाग की संयुक्त टीमें इलाके की तलाशी ले रही हैं, लेकिन बच्ची का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।

चावड़ा के अनुसार, यह घटना कामरेज तालुका के वाव गांव में हुई, जहां निर्माण मजदूरों के एक समूह ने अस्थायी झोपड़ियां बना रखी हैं।

उन्होंने बताया, “मंगलवार रात लगभग 10 बजे, जब बच्ची के माता-पिता खाना बना रहे थे, तब एक आवारा कुत्ता उनकी झोपड़ी में घुसा और उसे (बच्ची को) दबोच लिया। इससे पहले कि माता-पिता कुछ कर पाते, कुत्ता एक नाले को पार करते हुए पास के खेतों की तरफ भाग गया।”

चावड़ा ने कहा कि साथी मजदूरों और आसपास के लोगों ने कुत्ते और बच्ची को खोजने की कोशिश की, लेकिन वे दोनों का पता नहीं लगा पाए।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देर रात घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद लगभग 200 स्थानीय लोगों की मदद से दो बजे तक कुत्ते और बच्ची की तलाश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

चावड़ा ने कहा कि बुधवार सुबह विभिन्न सरकारी एजेंसियों और विभिन्न आपातकालीन टीम के अतिरिक्त सहयोग से तलाश अभियान फिर शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, “तलाश अभियान के दौरान हमें झाड़ियों में बच्ची की खून से सनी पैंट मिली। इलाके के चप्पे-चप्पे की जांच के लिए अब ड्रोन तैनात किए गए हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)