GT vs KKR IPL 2024: आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बारिश में धुली उम्मीदें

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया ।

GT vs KKR IPL 2024: आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बारिश में धुली उम्मीदें
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (Photo credit: Twitter @gujarat_titans & @KKRiders)

अहमदाबाद, 13 मई गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका शीर्ष दो में रहना तय है. वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर है. लगातार बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस सात बजे नहीं हो सका.धीरे धीरे बारिश तेज होती चली गई. यह भी पढ़ें: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल मैच बारिश के करना रद्द, GT प्लेऑफ की दौर से बाहर

प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराने के लिये कटआफ समय 10 बजकर 56 मिनट था लेकिन अधिकारियों ने लगातार हो रही तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया जो आईपीएल के इस सत्र में पहली बार हुआ है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर प्लेआफ में जगह बना चुका है.

राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. लखनऊ सुपर जाइंट्स तकनीक तौर पर अभी प्लेआफ की दौड़ में बना हुआ है जिसके 12 मैचों में 12 अंक है. दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ दौड़ से बाहर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Who Is Wiaan Mulder: जानिए कौन हैं वियान मुल्डर? जो जानबूझकर नहीं तोड़ पाए ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड, टीम के लिए लिया ऐसा फैसला कि हैरान रह गए फैंस

MS Dhoni Birthday Special: 44वें जन्मदिन पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाम! जानिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, लीजेंड, ट्रॉफी कलेक्टर की टॉप बेहतरीन पारियों की कहानी

Rinku Singh Appointed Basic Education Officer: सिर्फ 9वीं तक पढ़े रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश में मिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद, उठे सवाल

MS Dhoni Files Trademark Of Captain Cool: कैप्टन कूल अब बना MS Dhoni का आधिकारिक ब्रांड, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने फाइल किया ट्रेडमार्क

\