दाहोद, 24 मई गुजरात के दाहोद जिले में बुधवार तड़के एक तेंदुए के हमले में 43-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
विभाग के बैरिया वन प्रभाग की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेंदुए ने पहले लिमखेड़ा तालुका के पाड़ा गांव में अपने घर में सो रही चंपाबेन चौहान (60) पर रात करीब 1.30 बजे हमला किया।
चंपाबेन की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे और तेंदुए को भगा दिया।
विभाग ने बताया कि करीब एक घंटे बाद उसी गांव के रमेश चौहान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। रमेश अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ ली।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने फिर से तेंदुए के बच्चे को भगा दिया, लेकिन उसके हमले के कारण रमेश की गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
इसमें कहा गया है कि चंपाबेन और रमेश को पहले दाहोद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद महिला को छुट्टी दे दी गई, जबकि रमेश को वड़ोदरा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वन विभान ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के पास एक जाल बिछाया।
पिछले चार दिनों में क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
पाड़ा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर लिमखेड़ा तालुका के फुलपारी गांव में 21 मई को तड़के एक तेंदुए ने अपने घर के बाहर सो रही दो नाबालिग बहनों पर हमला कर दिया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने तेंदुए को भगा दिया था, लेकिन लड़कियों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं।
उक्त घटना के बाद उस गांव में भी जाल बिछाया गया, लेकिन अभी तक कोई तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)