जूनागढ़, 25 अप्रैल गुजरात के जूनागढ़ जिले के गांव में एक व्यक्ति की तेंदुए के संदिग्ध हमले में मौत हो गई।
वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह में गांव में इस तरह की यह दूसरी घटना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले एक पादरी को भी जंगली जानवर खींचकर जंगल में ले गया था।
माना जा रहा है कि यह संदिग्ध जानवर तेंदुआ हो सकता है।
मुख्य वन संरक्षक (जूनागढ़ सर्किल) एसके श्रीवास्तव ने कहा, '' प्रथम दृष्टया, यह जान पड़ता है कि तेंदुए के हमले में ही व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले हफ्ते दुनगर (उत्तर) वन क्षेत्र में ऐसी ही घटना सामने आने के बाद हमने जानवर को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए थे।''
उन्होंने बताया कि तेंदुआ तो पिंजरे में नहीं फंसा लेकिन एक शेर जरुर उसमें आ गया।
श्रीवास्तव ने कहा कि हमलावर जानवर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में और जाल बिछाया जाएगा।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मृतक ओमकार गिरि (55) का शव उस मंदिर से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिली, जहां वह सो रहा था।
उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)