देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,280 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद, छह अप्रैल गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिन 17 मरीजों की जान गयी उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था।

विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अबतक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी।

इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल 191 मरीज उपचाररत हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)