देश की खबरें | गुजरात में वार्षिक बारिश में से 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है: अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में औसत वार्षिक वर्षा में से अब तक 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है और इनमें से आधी से अधिक बारिश अकेले अगस्त में हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 22 अगस्त गुजरात में औसत वार्षिक वर्षा में से अब तक 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है और इनमें से आधी से अधिक बारिश अकेले अगस्त में हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में बांधों में जल भंडार सकल भंडारण क्षमता के लगभग 62 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में 83 नए मरीज पाए गए: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य आपदा अभियान केन्द्र ने बताया कि औसत वार्षिक वर्षा 821 मिमी के मुकाबले, शुक्रवार तक राज्य में 754.12 मिमी या 90.75 प्रतिशत बारिश हुई थी।

केन्द्र ने बताया कि केवल अगस्त में ही 403.22 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह- न करें मास्क पर उड़ रही अफवाहों पर विश्‍वास.

कच्छ में अब तक औसत वार्षिक बारिश में से 159.12 प्रतिशत बारिश हुई है। इसके बाद सौराष्ट्र में 121.60 प्रतिशत , दक्षिण गुजरात में 83.40 प्रतिशत, पूर्वी मध्य गुजरात में 69.58 प्रतिशत और उत्तरी गुजरात में 67.87 प्रतिशत बारिश हुई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अहमदाबाद केन्द्र ने बताया कि सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में शुक्रवार को मानसून ज्यादा सक्रिय बना रहा और दक्षिण गुजरात के वलसाड में भारी बारिश हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण आणंद, कच्छ, भरूच, सूरत और जूनागढ़ जिलों में कम से कम 102 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने सोमवार तक गुजरात में बारिश होने और कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\