नवसारी, 15 अक्टूबर गुजरात में नवसारी जिले के एक गांव में एक तेंदुए के हमले में 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना चिखली तालुका के सदकपोर गांव में शनिवार देर रात की है।
चिखली के रेंज वन अधिकारी आकाश पाडशाला ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि तेंदुए ने महिला पर तब हमला किया जब वह रात में नित्यकर्म के लिए घर से निकली थी।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता छाया पटेल की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव के निशान हैं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जब युवती घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्य और अन्य ग्रामीण उसकी तलाश में निकले और उन्हें उसका शव मिला।
बताया गया कि चिखली थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)