अहमदाबाद, 24 अक्टूबर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन गुजरात के बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगा।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं।
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘‘चूंकि दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे बीच यह सहमति बनी है कि कांग्रेस उम्मीदवार वाव सीट पर उपचुनाव लड़ेगा और आप कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख द्वारा साझा किये गए तीन संभावित उम्मीदवारों में से एक का नाम बृहस्पतिवार रात तक या शुक्रवार सुबह पार्टी आलाकमान के घोषणा करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के नाम पर मुहर उसकी जीत की प्रत्याशा को ध्यान में रखते हुए लगाई जाएगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार शुक्रवार अपराह्न 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
आयोग ने 15 अक्टूबर को घोषणा की थी कि उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
आप की गुजरात इकाई के प्रवक्ता करण बरोट ने भी पुष्टि की कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ समझौते के तहत, वाव सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा की प्रदेश इकाई के एक नेता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार रात तक अपने उम्मीदवार की घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
जून में बनासकांठा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद वाव सीट रिक्त हुई है।
वाव, कांग्रेस का गढ़ रहा है, जहां से ठाकोर 2017 और 2022 में चुनाव जीती हैं।
लोकसभा चुनाव में, ठाकोर कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार थी जिन्होंने गुजरात में जीत दर्ज की थी।
राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 12 विधायक हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के 161 सदस्य हैं। सदन में आप के 4, समाजवादी पार्टी का एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक भी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)