Gujarat: भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे

गुजरात के राज्यपाल ने भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल को विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली रहने तक अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी मंगलवार को सौंपी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 22 सितंबर : गुजरात के राज्यपाल ने भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल (Dushyant Patel) को विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली रहने तक अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी मंगलवार को सौंपी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने तक इस पद पर रहेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष पद से राजेंद्र त्रिवेदी के 16 सितंबर को इस्तीफा देने और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. त्रिवेदी अब राजस्व मंत्री हैं. यह भी पढ़ें : Golden Temple: सेवादार की आटा गूंथने वाली मशीन से मौत

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बीजेपी विधायक निमाबेन आचार्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया था. सोमवार को उनके इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने दुष्यंत पटेल को अध्यक्ष का चुनाव होने तक यह कार्यभार सौंपा है.

Share Now

\