जरुरी जानकारी | जीएसटी ने राज्यों का राजस्व बढ़ाने में मदद की: सीतारमण

नयी दिल्ली, एक जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ने राज्यों के राजस्व को बढ़ाने में मदद की है और इस कर प्रणाली के चौतरफा लाभ देखने को मिले हैं।

उन्होंने जीएसटी दिवस 2023 के अवसर पर कहा कि जीएसटी से पहले की व्यवस्था में करों की अधिकता के कारण एक ही उत्पाद पर कई बार कर लगाया जाता था और इसलिए यह उपभोक्ताओं के लिए महंगा हो जाता था।

सीतारमण ने जीएसटी से पहले और उसके बाद कर दरों की तुलना करते हुए कहा, ''जीएसटी ने पिछली व्यवस्था की तुलना में दरों को कम करके उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया है।''

जीएसटी लागू होने से पहले भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली खंडित थी, जहां हर राज्य उद्योग के साथ ही उपभोक्ता के लिए भी एक अलग बाजार था।

सीतारमण ने कहा, ''चाहे आम उपभोक्ता की बात हो, चाहे राज्य सरकार की बात हो, कर उछाल का मामला हो, या डिजिटल और सरल कर व्यवस्था हो, जीएसटी एक उदाहरण के रूप में खड़ा है।''

सीतारमण ने कहा, ''जीएसटी से उछाल आया है... केंद्र और राज्य, दोनों को फायदा हुआ है... आज, जीएसटी के बाद किसी भी राज्य को नुकसान (राजस्व का) नहीं हुआ है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)