खेल की खबरें | सिंधू का हैदराबाद में भव्य स्वागत

हैदराबाद, चार अगस्त ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू का बुधवार को यहां गृहनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधू ने तोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका स्वागत खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ और अन्य अधिकारियों ने किया।

गौड़ ने सिंधू, उनके माता-पिता और अन्य को सम्मानित करते हुए कहा कि इस बैडमिंटन खिलाड़ी को अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधू ने अपनी उपलब्धियों से देश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तेलगु बोलने वाले राज्यों को गौरवान्वित किया है। ’’

छब्बीस साल की सिंधू ने मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उनका काफी सहयोग किया है।

उन्होंने राज्य सरकार का भी शुक्रिया किया जिसने उन्हें तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिये गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग करने दी और उम्मीद जतायी कि वह भविष्य में कई और पदक जीतेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)