Burkina Faso Blast: बुर्किना फासो में सोने की खान के पास भीषण विस्फोट, 59 लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

औगाडोउगोउ, 22 फरवरी : दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट होने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राष्ट्रीय प्रसारक ने यह जानकारी दी.

‘आरटीबी’ की खबर के अनुसार, गबोम्ब्लोरा गांव में विस्फोट के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine Crisis: Action में मोदी सरकार, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान भारत से रवाना

विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से कहा, ‘‘ मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे. वह भयावह था.’’ उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था और उसके बाद भी कई विस्फोट हुए.