जरुरी जानकारी | ग्रासिम इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 55.56 प्रतिशत बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 24 मई आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 55.56 प्रतिशत बढ़कर 4,070.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष (2020-21) की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 2,616.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही के दौरान 18.07 प्रतिशत बढ़कर 28,811.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 24,401.45 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 23.45 प्रतिशत बढ़कर 25,786.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 20,887.16 करोड़ रुपये था।

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ भी 60.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11,206.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 6,986.70 करोड़ रुपये था।

बीएसई में कंपनी का शेयर मंगलवार को 3.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,402.65 रुपये पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)