तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुदान राशि तत्काल जारी की जाए: अन्नाद्रमुक

अन्नाद्रमुक ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि तत्काल प्रदान करे.

थंगा कातिरवन (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 25 दिसंबर : अन्नाद्रमुक ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि तत्काल प्रदान करे. पार्टी ने कहा कि अनुदान राशि देने में और देर करने से ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी कि प्रभावित परिवारों को आंदोलन करना पड़ेगा. पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले एम के स्टालिन ने मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया गया. पलानीस्वामी ने पूछा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद अभी तक मुआवजे की राशि क्यों नहीं दी गई है.

उन्होंने द्रमुक सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘अनुदान राशि नहीं देने के पीछे अगर राज्य सरकार वित्तीय घाटे का हवाला देती है तो सरकार को बेकार के खर्च करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है?’’ पलानीस्वामी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से अपना योगदान दे दिया है और अब राज्य को अपना हिस्सा देना है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रति विदेश का नजरिया बदला: अश्विनी वैष्णव

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, तमिलनाडु में अप्रैल 2020 से कल तक के दौरान लगभग 36,700 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक मुआवजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.’’

Share Now

\