खेल की खबरें | ग्रैंड स्विस शतरंज: हरिका ने पेहट्ज से ड्रॉ खेला, संयुक्त तीसरे स्थान पर

रीगा (लात्विया), सात नवंबर भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी डी हरिका 10वें दौर में अपने से कम रैंकिंग वाली जर्मनी की एलिजाबेथ पेहट्ज को हराने में नाकाम रही और यहां फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गई।

हरिका और पेहट्ज 31 चाल के बाद बाजी को ड्रॉ कराने पर राजी हो गईं। टूर्नामेंट में अब जब सिर्फ एक दौर का खेल बाकी है तब दोनों खिलाड़ियों के समान 6.5 अंक हैं।

चीन की लेई तिंगजी ने शीर्ष वरीय मारिया मुजिचुक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर पहले महिला ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में अपना शीर्ष स्थान तय कर लिया है। तिंगजी के 8.5 अंक हैं।

तिंगजी की हमवतन झू यिनेर सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि पांच खिलाड़ी संभावित 10 में से 6.5 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

अन्य भारतीयों में वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख ने क्रमश: नतालिया बुक्सा और जेसी निक्की को हराकर जीत दर्ज की।

वंतिका के 10वें दौर के बाद छह जबकि दिव्या के चार अंक हैं।

इस बीच आर वैशाली और पदमिनी राउत को क्रमश: एंटोनेटा स्टीफानोवा और एलिना डेनियलियान के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

ओपन वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों में युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और अनुभवी सूर्य शेखर गांगुली ही जीत दर्ज कर पाए।

कुछ दौर के बाद शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे के शशिकिरण को रूस के आंद्रे एसिपेंको के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वे छह अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर खिसक गए। उनके हमवतन भारतीय निहाल सरीन और पी हरिकृष्णा भी संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

पंद्रह साल के डी गुकेश ने अपने से कहीं अधिक उम्र के 55 साल के अनुभवी किरिल जॉर्जीव को हराया। अंतिम दौर में उनका सामना हमवतन ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा से होगा। इन दोनों के 4.5 अंक हैं।

अलिरजा फिरोजा ने शुक्रवार को फाबियानो कारूआना के खिलाफ शिकस्त से उबरते हुए डेविड हावेल को हराया। इस जीत से अलिरजा ने 7.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना ली है। कारूआना और ग्रिगोरी ओपारिन सात अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट में 10 पुरुष और पांच महिला भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)