कड़ाके की ठंड से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दे सरकार- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में कड़ाके की ठंड से फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु विशेष आकलन गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है. पूनियां ने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

जयपुर, 22 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में कड़ाके की ठंड से फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु विशेष आकलन गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है. पूनियां ने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

उन्होंने लिखा है कि राज्य में जारी कड़ाके की सर्दी के दौर से फसलों को बडे़ स्तर पर नुकसान होने की सूचना है. खास तौर से सब्जियाँ, सरसों, गेहूँ इत्यादि फसलों को कड़ाके की ठंड से भारी नुकसान हुआ है. यह भी पढ़ें : गुरुग्राम के अधिकारियों ने जिले में सभी पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा होने का दावा किया

उन्होंने पत्र में गहलोत से आग्रह किया है कि कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजे की घोषणा की जाए. उल्लेखनीय है कि कई दिनों से राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है.

Share Now

\