विदेश की खबरें | ब्रिटेन में सरकार की वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बनी वेतन सहमति, हड़ताल खत्म होने के आसार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि उसने हफ्तों की बातचीत के बाद चिकित्सकों की विभिन्न यूनियन को एक वेतन प्रस्ताव पेश किया है तथा यूनियन के नेता उस पर रजामंदी के लिए अपने सदस्यों के समक्ष यह प्रस्ताव रखने पर सहमत हुए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह सफलता एक बड़ी राहत है, हालांकि यूनियन के फैसलों के बारे में जनवरी से पहले जानकारी नहीं मिल पाएगी।

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि सरकार की पेशकश का मतलब है कि वरिष्ठ चिकित्सकों को अगले साल से अतिरिक्त आय मिलनी शुरू हो जाएगी, जो 2023 से 2024 के लिए पहले से ही दी गई छह प्रतिशत वेतन वृद्धि के अलावा है।

चिकित्सकों के संघ ने कहा कि सरकार वरिष्ठ चिकित्सकों के वेतन पर 4.95 प्रतिशत अधिक निवेश कर रही है, हालांकि प्रत्येक चिकित्सक को कितनी राशि मिलेगी, यह उनके अनुबंध पर निर्भर करेगा।

इस साल के शुरू में हजारों वरिष्ठ चिकित्सकों ने बेहतर वेतन की मांग पर इस साल के शुरु में 48 घंटे की हड़ताल की थी।

इनसे पहले जूनियर डॉक्टरों, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इसी तरह की मांग को लेकर हड़ताल की थी। इस साल इन हड़ताली गतिविधियों के कारण ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर काफी दबाव पड़ा जो पहले से कम कोष और कम कर्मियों के संकट से गुजर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)