रांची: BJP ने झारखंड सरकार पर लगाया आरोप, कहा- हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं की पार

बीजेपी ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाओं को पार कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि एक ओर झारखंड सरकार की मेधा डेयरी रमजान मुबारक का विज्ञापन देती है और अपने कार्यालय में इफ्तार पार्टी मनाने की छूट देती है.

बीजेपी (Photo Credits: IANS)

रांची, 12 अगस्त: बीजेपी ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाओं को पार कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि एक ओर झारखंड सरकार की मेधा डेयरी रमजान मुबारक का विज्ञापन देती है और अपने कार्यालय में इफ्तार पार्टी मनाने की छूट देती है. दूसरी तरफ, भगवान श्री राम के मंदिर के लिए भूमि पूजन के अवसर पर मेधा के कार्यालय में मिठाईयां बांटने वाले व्यक्ति को चेतावनी पत्र दे दिया जाता है.

शाहदेव ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए मिठाई बांटने वाले व्यक्ति को दिये गये चेतावनी पत्र में ऐसा दुबारा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि कार्यालय में दूसरे धर्म के भी लोग हैं इसलिए ऐसा करना गैर वाजिब है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कराया COVID-19 का टेस्ट

शाहदेव ने कहा की बीजेपी इस दोहरी नीति की कड़ी निंदा करती हैं और सरकार से मांग करती है कि वह अविलम्ब इस पत्र को वापस लें. साथ ही इसे जारी करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करे.

Share Now

\