पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

पश्चिम बंगाल सरकार के एक कर्मचारी को साथी कर्मचारियों से मनचाही पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी संघ का सदस्य था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

कोलकाता, 18 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल सरकार के एक कर्मचारी को साथी कर्मचारियों से मनचाही पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में राज्य की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) ने शुक्रवार को उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया.

एसीबी के अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मनचाही पदस्थापना और तबादले दिलाने का वादा किया और उसके एवज में उनसे पैसे लिए. यह सब उसने 2019 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पदस्थ रहने के दौरान किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2020: पश्चिम बंगाल में अनोखा पांडाल, मां दुर्गा की जगह स्थापित की ‘प्रवासी मां’ की मूर्ति

आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी संघ का सदस्य था. अब वह बीजेपी की पश्चिमबंगा कर्मचारी परिषद से जुड़ा हुआ है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 20 अक्टूबर तक के लिए एसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\