झारखंडवासियों को सकुशल राज्य वापस लाने को सरकार प्रतिबद्ध : हेमन्त सोरेन
जमात

रांची, दो मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को कहा कि

तिरुवनंतपुरम से झारखंडवासियों को लेकर एक रेलगाड़ी झारखंड के लिए रवाना हो

चुकी हैं जबकि दूसरी रेलगाड़ी आज (शनिवार) ही केरल के कोझिकोड से रवाना होगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन में फंसे हर झारखंडवासी को सकुशल राज्य वापस

लाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।’’

इससे पूर्व कोटा से आज 1,100 से अधिक छात्रों एवं उनके अभिभावकों को

लेकर यहां पहुंची ट्रेन की सूचना देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा,

‘‘लॉकडाउन में फंसे करीब एक हजार युवा झारखंड पहुंच चुके हैं। आप सभी

युवाओं का अभिनंदन है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लॉकडाउन में आपके द्वारा बिताए हर पल की पीड़ा

का आभास है मुझे। अब आप अपने घर आ चुके हैं। मैं सभी बच्चों के अभिभावकों

से कहना चाहता हूं कि आपके नौहिहालों के बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी

सरकार की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन सही सलामत बच्चों को उनके घर तक पहुंचाएगा।

विभिन्न जिलों के छात्र बस के माध्यम से अपने अपने घर को जाएंगे। रांची

जिले के बच्चों को भी जांच के बाद उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की आवश्यकता नहीं। छात्रों और अभिभावकों को

परेशान होने की जरूरत नहीं। रांची के बच्चों का अस्पताल में जांच होगी। जांच के बाद बसों के जरिए बच्चे घर जाएंगे। अगर संक्रमण का कोई लक्षण नजर आता है तो फिर इसके लिए अलग प्रक्रिया होगी।’’

, इन्दु, ,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)