
मुंबई, 16 मार्च मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि तीन आरोपी हवाई अड्डे पर स्थित दुकानों में काम करते थे और कथित तौर पर सोने की तस्करी में मदद कर रहे थे।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात को कार्रवाई की। इस दौरान हवाई अड्डे पर काम करने वाले प्रदीप पवार को संदेह के आधार पर रोका गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर पवार की पैंट में छुपाए गए सोने के पाउच बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि यह सोना उसे यात्रियों से मिला था।
अधिकारी के मुताबिक, पवार को यह सोना मोहम्मद इमरान नागौरी नामक व्यक्ति को सौंपना था। नागौरी को हिरासत में लेने के बाद उसने अंशु गुप्ता का नाम लिया।
उन्होंने बताया कि गुप्ता हवाई अड्डे में स्थित एक रेस्तरां में कार्यरत थी और उसने यात्रियों से मिले चार सोने के पाउच नागौरी को दिए थे।
कस्टम विभाग ने गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसे तस्करी के लिए कमीशन मिलता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)