जरुरी जानकारी | सोना 79,150 रुपये पर अपरिवर्तित, चांदी में 300 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, छह दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बृहस्पतिवार को चांदी 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी शुक्रवार को 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही।

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स पर सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि बाजार को अमेरिका में आज शाम जारी होने वाले महत्वपूर्ण गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के नीतिगत दृष्टिकोण को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। जबकि सोना में तेजी बनी हुई है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 0.42 प्रतिशत बढ़कर 2,659.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आकड़े फेडरल रिजर्व को इस महीने ब्याज दर में कटौती रोकने के लिए मजबूर कर सकता है, जिसका सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, उम्मीद से कमतर आर्थिक आंकड़े, सोने की कीमतों में उछाल ला सकता है।’’

एशियाई बाजार में चांदी भी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 31.73 डॉलर प्रति औंस पर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)