केरल विधानसभा में सोना तस्करी मामले पर होगी चर्चा
Pinarayi Vijayan

तिरुवनंतपुरम, 28 जून : केरल विधानसभा में मंगलवार को निर्णय लिया गया कि सदन में सोने की कथित तस्करी से जुड़े मामले पर चर्चा की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), उनके परिजनों और शीर्ष नौकशाहों पर आरोप लगने के कारण राज्य की सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल कांग्रेस ने शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव की मांग करते हुए नोटिस दिया था, जिसके बाद सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा करने पर सहमति जताई.

कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल ने आरोप लगाया कि सरकार मामले की जांच को प्रभावित करना चाहती है. परम्बिल द्वारा प्रस्ताव पर नोटिस देने के बाद मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित किया कि वह अन्य विधायी कामकाज को टालकर चर्चा करने पर सहमत हैं. यह भी पढ़ें : DHFL-Yes Bank Case: पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले ईडी की हिरासत में

सोना तस्करी मामले पर विधानसभा में चर्चा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होने की उम्मीद है. मुख्य अभियुक्त स्वप्ना सुरेश द्वारा हाल में किए सनसनीखेज खुलासों के बाद से ही विपक्ष राज्य सरकार के प्रति हमलावर है.