Kerala gold smuggling case: सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ाई गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल सोना तस्करी मामले में कथित तौर पर धन शोधन के संबंध में गिरफ्तार किये गए एम शिवशंकर की ईडी की हिरासत को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया.

सोना (Photo Credits: IANS)

कोच्चि, 11 नवंबर: केरल (Kerala) सोना तस्करी मामले में कथित तौर पर धन शोधन के संबंध में गिरफ्तार किये गए एम शिवशंकर (Shivshankar) की ईडी की हिरासत को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया. शिवशंकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां पीएमएलए (PMLA) विशेष अदालत में आवेदन दायर कर शिवशंकर की एक और दिन की हिरासत मांगी थी.

याचिका को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने पूर्व आईएएस अधिकारी की ईडी हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी. गत सप्ताह, अदालत ने शिवशंकर की हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई थी ताकि उनके और मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) के बीच संपर्क की जांच की जा सके. यह भी पढ़े: केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार-निर्देशक प्रियदर्शन ने की आर्थिक मदद.

शिवशंकर को एजेंसी ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. सोना तस्करी मामले में ईडी ने शिवशंकर पर कई मामले दर्ज किये हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\