जरुरी जानकारी | सोना, चांदी में मामूली तेजी

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 17 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.

चांदी भी 28 रुपये की साधारण तेजी के साथ 59,513 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,485 रुपये प्रति किग्रा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने में 17 रुपये की मामूली तेजी आई ।’’

यह भी पढ़े | Delhi Chalo March: दिल्ली आ रहे किसानों का हल्ला बोल जारी, शंभु बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को खेतों में फेका; देखें वीडियो.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

पटेल ने कहा, ‘‘छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में सोने में कुछ सुधार आया। ‘थैंक्स गिविंग’ उत्सव के मौके पर अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बंद थे। वहां कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपना लिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)