Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आयी तेजी, जानिए मौजूद रेट

सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आयी तेजी, जानिए मौजूद रेट
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, आठ फरवरी. सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की भी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी लाभ के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस हो गया. यह भी पढ़ें-Gold Price Today: सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट, यहां देखें 22 से 24 कैरेट सोने के ताजा प्राइज की पूरी लिस्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही।


संबंधित खबरें

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में गिरावट, 97,000 रुपए के नीचे लुढ़का दाम

Gold Price Today: गोल्ड खरीदारों के लिए खुशखबरी, 1,400 रुपए से अधिक कम हुई कीमत

Gold Rate Today: आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 2300 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Rate Prediction on Akshaya Tritiya 2025: क्या 1 लाख रुपए के पार पहुंचने के बाद अक्षय तृतीया पर और महंगा होगा सोना? जानें JP Morgan और Goldman Sachs की भविष्यवाणी

\