जरुरी जानकारी | इंदौर में सोना भाव में वृद्धि

इंदौर, 20 अक्टूबर स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना भाव में 25 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई।

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52,150, नीचे में 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 61,850 एवं नीचे में 61,750 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

यह भी पढ़े | Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें खबर की सच्चाई.

मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे-

सोना 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़े | Goa: गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर के फोन से शेयर की गई अश्लील क्लिप, नेता ने लगाया शरारती तत्वों पर आरोप.

चांदी 61,800 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 740 रुपये प्रति नग।

सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)