Gold Price: सोना 225 रुपये टूटा, चांदी 380 रुपये फिसली

बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 225 रुपये के नुकसान के साथ 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

Gold Price: सोना 225 रुपये टूटा, चांदी 380 रुपये फिसली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नयी दिल्ली, दो मई: बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 225 रुपये के नुकसान के साथ 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: ChatGPT: इटली ने चैटजीपीटी से हटाया प्रतिबंध, OpenAI को माननी पड़ी ये बात, जांच रहेगी जारी

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 380 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी.’’

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,987 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी घटकर 25.05 डॉलर प्रति औंस रह गई. मंगलवार को एशियाई बाजारों के कारोबार के घंटों में सोने में गिरावट का रुख था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में गिरावट, 97,000 रुपए के नीचे लुढ़का दाम

Gold Price Today: गोल्ड खरीदारों के लिए खुशखबरी, 1,400 रुपए से अधिक कम हुई कीमत

Khelo India Youth Games 2025 Bihar: हर्षिता जाखड़ के दोहरे स्वर्ण ने राजस्थान को शीर्ष पर पहुंचाया, स्क्रैच रेस में आदित्य जाखड़ की जीत

Gold Rate Today: आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 2300 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड

\