Gold/Silver Price Today: कहीं हो न जाएं देरी, आज बढ़ी है सोने-चांदी की चमक, जानें नया रेट

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 96 रुपये बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 96 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 841 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Gold/Silver Price Today: कहीं हो न जाएं देरी, आज बढ़ी है सोने-चांदी की चमक, जानें नया रेट
गोल्ड (Photo Credits : IANS)

Gold-Silver Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 96 रुपये बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 96 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 841 लॉट के लिये कारोबार हुआ. रैपर Dan Sur का गजब कारनामा, ऑपरेशन करके बालों की जगह लगवा लिए Gold Chains

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,756.70 डॉलर प्रति औंस हो गई.

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 481 रुपये की तेजी के साथ 60,436 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 160 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,436 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 2,456 लॉट के लिये सौदे किये गये.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.62 डालर प्रति औंस हो गया.


संबंधित खबरें

Gold Crosses ₹1 Lakh: सोने की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 10 ग्राम गोल्ड ₹1 लाख के पार पहुंचा

Gold Record High: गोल्ड ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोना 1 लाख के पार

Gold Price Hike: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, 1 लाख ₹ प्रति 10 ग्राम के करीब, 24 घंटे में 1477 रुपये का इजाफा

Gold Price Today: एक हफ्ते में 5010 रुपये महंगा हुआ सोना, जानें 10 बड़े शहरों में क्या हैं ताजा रेट

\