जरुरी जानकारी | सोना 194 रुपये गिरा, चांदी भी 933 रुपये टूटी

नयी दिल्ली, 28 सितंबर वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 194 रुपये गिरकर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था।

यह भी पढ़े | Facebook आईडी का अगर भूल गए हैं पासवर्ड तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे करें Password को रिसेट .

चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई। इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये के बावजूद वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 194 रुपये घट गया।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: पारिवारिक पेंशन का नियम बदला, लाखों सरकारी कर्मचारियों को ऐसे होगा फायदा.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मामूली घटकर क्रमश: 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस के भाव पर बोले गये।

पटेल ने कहा कि निवेशक अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली बहस की प्रतीक्षा में हैं, इससे सोने का दाम दबाव में रहा। इसके साथ ही चीन से भी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि इक्विटी सूचकांक मजबूत होने के कारण डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद सोने के दाम में नरमी रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)