देश की खबरें | गोवा: सावंत ने पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दीं

पणजी, 17 मार्च गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि पर्रिकर को उनकी प्रशासनिक कुशलता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद वर्ष 2019 में निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री सावंत समेत कई अन्य नेता और सैकड़ों लोग पणजी के मीरामार बीच स्थित पर्रिकर स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संवाददाताओं से बातचीत में सावंत ने कहा कि पर्रिकर को पारदर्शी प्रशासन और सुशासन के लिए जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पर्रिकर को "नए गोवा के शिल्पकार" की संज्ञा दी थी।

सावंत ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं पर्रिकर के कार्यकाल में शुरू की गईं अधूरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा कर सका।"

उन्होंने बताया कि मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, जुआरी पुल (जो उत्तर और दक्षिण गोवा को जोड़ता है) और पणजी में अटल सेतु पुल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं पर्रिकर के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थीं।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने कहा कि गोवा की राजनीति और शासन पर्रिकर के जिक्र के बिना अधूरा है।

उन्होंने कहा, "वह हमेशा गोवा के लोगों के दिलों में रहेंगे।"

दिवंगत नेता के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा, "व्यक्तिगत स्तर पर, उनके निधन से हमें ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते। हम उन्हें हर दिन याद करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "गोवा हमेशा उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में याद रखेगा और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह एक अपूरणीय क्षति है।"

मनोहर पर्रिकर तीन अलग-अलग कार्यकाल में गोवा के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2014 से 2017 तक नरेन्द्र मोदी सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी सेवाएं दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)