पणजी, नौ अप्रैल गोवा सरकार ने कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लगभग सौ नाविकों को राज्य में प्रवेश देने से बृहस्पतिवार को मना कर दिया।
नाविकों ने अपने जहाज से उतर कर गोवा में प्रवेश की अनुमति मांगी थी।
राज्य सरकार ने कहा कि गोवा के नाविकों को राज्य में प्रवेश से पहले पृथक वास में जाने के नियम का पालन करना पड़ेगा।
गोवा के सौ नाविकों ने राज्य में प्रवेश की अनुमति मांगी थी जिसके बाद बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने बृहस्पतिवार को इस मामले की चर्चा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से की।
लोबो ने कहा कि जहाज के क्रू को गोवा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी बल्कि उन्हें 14 दिन तक मुंबई में पृथक वास में रखा जाएगा।
लोबो ने बताया कि पृथक-वास की अवधि समाप्त होने के बाद ही नाविकों को गोवा में प्रवेश दिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)