जरुरी जानकारी | वैश्विक संकेतकों, कोविड-19 संक्रमण के रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह के दौरान मिलने वाले वैश्विक संकेतकों, देश में कोविड-19 के रुख तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

नयी दिल्ली, 14 जून शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह के दौरान मिलने वाले वैश्विक संकेतकों, देश में कोविड-19 के रुख तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में कुछ शेयर आधारित उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। वृहद आर्थिक मोर्चे पर थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आने हैं।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आगे चलकर बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा। वैश्विक संकेतक, कोरोना वायरस और उसकी वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रम बाजार की दिशा तय करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘ इसके अलावा बाजार में कुछ ठहराव रहेगा। अर्थव्यवस्था पुनरोद्धार की राह पर आगे बढ़ी है या नहीं, बाजार इस पर चीजें स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा है।’’

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

इस सप्ताह टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और ऑयल इंडिया जैसी बड़े कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं।

सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि प्रमुख सार्वजनिक बैंकों के तिमाही नतीजों का इंतजार है। हालांकि, इनसे बाजार का ‘मूड’ खराब हो सकता है।

बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 506.35 अंक या 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अभी बाजार वैश्विक रुख से दिशा ले रहा है। शेयर विशेष आधारित उतार-चढ़ाव अभी बना रहेगा।’’

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का दूसरा दौर शुरू होने की चिंता के बीच शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर बाजारों में गिरावट रही। इस बीच, बीजिंग में कोविड-19 के कुछ नए मामले सामने आए हैं, जिससे चीन में इस संक्रमण का एक और दौर शुरू होने की आशंका बनी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,929 नए मामले सामने आए हैं। देश में इसके संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.20 लाख से अधिक हो गया है। अब तक यह महामारी 9,000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\