Karnataka Hijab Row: स्कूल में हिजाब पहनकर आने पर मुस्लिम छात्राओं को नहीं दी एंट्री, विरोध के बाद सफाई में शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में बृहस्पतिवार को हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य ने गेट पर ही रोक लिया. जिस पर शिक्षा विभाग ने सफाई दी है.
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में बृहस्पतिवार को हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य ने गेट पर ही रोक लिया. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि उन्हें कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है और उन्हें हिजाब उतारकर कक्षाओं में जाने को कहा. छात्रों ने प्राचार्य से बात की और उन्हें बताया कि यथास्थिति के सरकारी आदेश में कुंडापुर कॉलेज का जिक्र नहीं है. प्राचार्य ने उन्हें बताया कि सरकार की ओर से जारी परिपत्र पूरे राज्य में लागू होता है.
इस पूरे विवाद पर राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश नागेश ने कहा, ‘इस पूरे प्रकरण से पहले छात्राओं ने पहले कभी हिजाब नहीं पहना था. हिजाब को लेकर असल समस्या 20 दिन पहले ही शुरू हुई है.’ नागेश ने कहा, ‘हम नहीं चाहते थे कि शिक्षा संस्थान दो समुदायों का युद्धक्षेत्र बने. यह एक पवित्र स्थान है और प्रत्येक छात्र को समान महसूस करना चाहिए. हमने साफ रुख अपनाया है कि संस्थानों के परिसर में ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. यह भी पढ़े: हिजाब को लेकर विवाद: छात्रा ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
कॉलेज में बुधवार को उस समय गंभीर स्थिति देखी गई थी जब कक्षाओं के अंदर छात्राओं के हिजाब पहनने के विरोध में लगभग 100 हिंदू छात्र भगवा चोला पहनकर कक्षाओं में आ गए थे। हालांकि, उन्होंने बृहस्पतिवार को अपना विरोध प्रकट नहीं किया. कुंडापुर के विधायक एच. श्रीनिवास शेट्टी द्वारा बुधवार को मुस्लिम लड़कियों और उनके माता-पिता के साथ बुलाई गई बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई और माता-पिता ने जोर देकर कहा कि उनके बच्चों को हिजाब पहनने का अधिकार है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)