GF Murder For Insta Chat: किसी और से चैट कर रही थी गर्लफ्रेंड, गुस्साए प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को मौत के घाट उतारा
झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी अन्य लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से उसे मार डाला. पुलिस ने बताया कि होली के दिन यह लड़की लापता हो गयी थी और बृहस्पतिवार सुबह एक खेत में उसका शव मिला.

गोड्डा (झारखंड), 11 मार्च : झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी अन्य लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से उसे मार डाला. पुलिस ने बताया कि होली के दिन यह लड़की लापता हो गयी थी और बृहस्पतिवार सुबह एक खेत में उसका शव मिला.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़की ऊर्जानगर के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम संबंध था उन्होंने बताया कि जब लड़के को पता चला कि उसकी दोस्त इंस्टाग्राम पर किसी अन्य लड़के से बात कर रही है तो वह नाराज हो गया और बुधवार सुबह जब लड़की होली मनाने अपने किसी दोस्त के पास जा रही थी तब उसने लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार किया. यह भी पढ़ें : OMG: एक साल की बच्ची के दिमाग में पल रहा था भ्रूण, लगातार बढ़ रहा था साइज, ऐसे निकाला गया बाहर
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया तथा इस्तेमाल की गयी छड़ एवं लड़की के फोन को शव से कुछ मीटर दूर से बरामद कर लिया. मीणा ने बताया कि लड़के को सुधार गृह भेज दिया गया है.