झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने 3 इनामी नक्सलियों समेत छह को गिरफ्तार किया, एके 47 बरामद
गिरिडीह पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर सोमवार की रात्रि दस-दस लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से पीरटांड़ के बनासो तथा मंजरी जंगल से पुलिस से लूटी गयी एके 47, कार्बाइन एवं अन्य हथियारों तथा गोलाबारूद बरामद किया. बरामद रायफलों में से अधिकतर पुलिस एवं सुरक्षा बलों से लूटी हुई हैं.
गिरिडीह/झारखंड, 28 दिसंबर: गिरिडीह पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर सोमवार की रात्रि दस-दस लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों (Naxal) को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से पीरटांड़ के बनासो तथा मंजरी जंगल से पुलिस से लूटी गयी एके 47, कार्बाइन एवं अन्य हथियारों तथा गोलाबारूद बरामद किया. पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये संयुक्त अभियान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) और जिला पुलिस ने 10-10 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों को पीरटांड़ के बनासो व मंजरी जंगल से सोमवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि माओवादियों की प्रांतीय समिति के प्रशांत मांझी, उसकी पत्नी प्रभा और सुधीर किस्कू को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया. तीनों पर इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि सुधीर किस्कू ने ही दुमका के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बलिहार की हत्या की थी. इसके अलावा तीन और नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कुल दस हथियार जब्त किये गये हैं जिनमें एक एके-47 रायफल, दो कार्बाइन , दो इंसास रायफल, दो रेगुलर रायफल, एक एम 16 रायफल, दो एसएलआर रायफल, सैकड़ों चक्र गोलियां व अन्य सामान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: In Kerala 41 Held for Child Pornography: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को प्रमोट करने के लिए 41 लोग गिरफ्तार
बरामद रायफलों में से अधिकतर पुलिस एवं सुरक्षा बलों से लूटी हुई हैं. पुलिस ने प्रशांत की निशानदेही पर दुमका जिले में छापेमारी कर एक हजार डेटोनेटर व 5 पीस जिलेटिन बरामद किया गया है. रेणु ने बताया कि बरामद हथियारों में से तीन हथियार गिरिडीह जिले से और सात हथियार दुमका से बरामद किए गए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)