Shubhman Gill: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के समर्थन से संवर सकता है शुभमन गिल का टेस्ट करियर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब शुभमन गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट के पुरस्कार के लिए चुना तो यह सफेद गेंद प्रारूप में उनके 2023 के शानदार प्रदर्शन का परिचायक था

शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

हैदराबाद, 23 जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब शुभमन गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट के पुरस्कार के लिए चुना तो यह सफेद गेंद प्रारूप में उनके 2023 के शानद प्रदर्शन का परिचायक था. गिल बीते साल एकदिवसीय मैचों में 29 मैचों में 63.36 की औसत से पांच शतक सहित 1584 रन बनाकर सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पिछले साल जनवरी में टी20 में पदार्पण किया और इस प्रारूप में भी प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. उन्होंने 14 मैचों में एक शतक के साथ 335 रन बनाए, और खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये. यह भी पढ़ें: कर्नल सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजे गए रवि शास्त्री, फारुख इंजीनियर, शुभमन गिल, स्मृति मंधना बनी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर, यहां देखें विजेताओ की पूरी सूची

इस सारी चमक-दमक ने टेस्ट क्रिकेट में गिल के निराशाजनक प्रदर्शन को छुपा दिया। गिल ने सात टेस्ट मैचों में 27.63 की औसत से सिर्फ 304 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन उनकी एकमात्र शतकीय पारी रही.

इस में कोई शक नहीं गिल भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में है लेकिन खेल के लंबे प्रारूप में उन्हें रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज से चुनौती मिल रही है. पाटीदार ने इंग्लैंड लायन्स (इंग्लैंड की ए टी) के खिलाफ हाल ही में अहमदाबाद में शतक जड़ा था.

भारतीय कोच  राहुल द्रविड़ कह चुके है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ निकट भविष्य में यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे. ऐसे में दायें हाथ के बल्लेबाज गिल को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए करियर में बड़े बदलाव की उम्मीद होगी।

द्रविड़ हालांकि गिल पर दबाव नहीं बनाना चाहते है.

उन्होंने कहा, ‘‘ गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के रूप में सफर शुरू करने में कभी-कभी हम भूल जाते हैं कि इसमें थोड़ा समय लगता है। कुछ लोगों को तुरंत सफलता मिल जाती है, वास्तव में वह उन लोगों में से एक है जिन्होंने अपने शुरुआती कुछ दिनों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में.’’

अपने समय में मुश्किल विकेटों पर जज्बे के साथ खेलने के लिए मशहूर रहे भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी भी अन्य युवा खिलाड़ी की तरह गिल को भी सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगेगा.

उन्होंने कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो बहुत से युवा खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेल रहे हैं, चाहे वह भारत हो या इंग्लैंड या वेस्टइंडीज। पिछले दो या तीन वर्षों से यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.’’

द्रविड़ ने कहा कि गिल नेट सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि 24 वर्षीय खिलाड़ी जल्द ही इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘वह सभी चीजों को सही तरीके से कर रहा है. वह वाकई कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह (नेट पर) समय लगा रहा है, प्रयास कर रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs ENG T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना विकेट लेते ही इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन खिलाड़ी

Suryakumar Yadav Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सुर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, रोहित शर्मा के बाद यह खास कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय

India Likely Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल? यहां देखें टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

\