देश की खबरें | गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।

प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, सोमवार को गाजियाबाद में 435, बुलंदशहर में 414, और दिल्ली में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा में एक्यूआई 414, बागपत में 356, ग्रेटर नोएडा में 416, हापुड़ में 163, फरीदाबाद में 374, गुरुग्राम में 351, आगरा में 393, बल्लभ गढ़ में 264, भिवानी में 245 और मेरठ में 347 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: जयपुर में कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने हालात पर पाया काबू.

सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: कृषि बिल के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी, गृहमंत्री अमित शाह से आज शाम 7 बजे मिलेंगे किसान नेता.

उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग ने सोमवार को सेक्टर 85 में स्थित तीन कंपनियों के खिलाफ कारवाई की, तथा उनसे डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी प्रदूषण विभाग ने विभिन्न जगहों पर जांच की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)