देश की खबरें | गाजियाबाद हादसा: तीसरा शव मथुरा में गंग नहर में मिला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गाजियाबाद, 10 अगस्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी के निकट कार के गंग नहर में गिर जाने से उसमें सवार तीन यात्रियों के डूबने के कुछ दिन बाद कई किलोमीटर दूर मथुरा में सोमवार को नहर से तीसरे व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूरीर थाने के प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि संजीव का शव मथुरा जिले के सूरीर कस्बे में नहर से निकाला गया। संजीव बरेली का रहने वाला था।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सुलह, राहुल गांधी से मिलने के बाद माने सचिन पायलट, कहा- मुझे पद की लालसा नहीं.

भाटी के अनुसार संजीव के शव को उसके परिवारवालों ने पहचाना और फिर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

शुक्रवार रात को मसूरी के समीप कार नहर में गिरने से ये तीनों नहर में डूब गये थे । कार चला रहा चौथा व्यक्ति परमवीर तैर कर सुरक्षित बाहर आ गया था।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.

पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों ने उसी रात कार बाहर निकाल ली थी लेकिन वे शव नहीं निकाल पाये थे। रविवार को चार किलोमीटर दूर हापुड़ जिले में कार में सवार - आशीष ध्यान और विनोद कुमार के शव बरामद किये गये थे।

ये चारों कार से बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)