
जयपुर, 18 जुलाई राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह होने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया ।
यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में कटारिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके विधायकों को डराने-धमकाने का षड्यंत्र भी कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में सामुदायिक संक्रमण की हुई पुष्टी, 10 दिनों के लिए लगाया गया सख्त लॉकडाउन.
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह एवं विग्रह है जो सरकार बनने के समय से ही है। इस बारे में राज्य की जनता जान चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार के मंत्री इस अंतर्कलह का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।’’
कटारिया ने कहा कि भाजपा पर लगाए जा रहे कांग्रेस के सारे आरोप झूठे हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा व उसके नेता गहलोत सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं।
कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों के जरिये राज्य के नेताओं पर नजर रखवा रहे हैं कि कौन दिल्ली जा रहा है, कौन आ रहा है, इसके अलावा नेताओं के फोन भी टेप करवाये जा रहे हैं, जो कि निजता का उल्लघंन है।
उन्होंने कहा कि फर्जी फोन टेपिंग के जरिये हमारी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत के पास अगर बहुमत है तो फिर वह क्यों शक्ति परीक्षण से पीछे हट रहे हैं और क्यों सरकार होटल में कैद है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया,‘‘निर्दलियों, छोटे दलों के विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है और पहरा भी लगाया जा रहा है, यह आपातकाल नहीं तो क्या है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)