राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोक्ष कलश योजना-2020 को दी मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने के मकसद से हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए शुरू की गई 'मोक्ष कलश योजना-2020' को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

जयपुर, 23 सितंबर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने के मकसद से हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए शुरू की गई 'मोक्ष कलश योजना-2020' (Moksha Kalash Yojana) को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है.

इस योजना में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा. योजना के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार में पोस्टर वॉर तेज, पटना में लगा पोस्टर- नीतीश कुमार के DNA में ही गड़बड़ है

गहलोत ने कोविड-19 के प्रकोप के कारण अपनों की अस्थियों के विसर्जन के लिए इंतजार करने वाले परिवार के दो सदस्यों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा शुरू की थी. योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसका लाभ आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी ले सकेंगे.

Share Now

\