जयपुर, 12 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर वह राज्य में कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं पर काम रोक देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है और उसने 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई पानी के लिए भाजपा की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) परियोजना पर काम जारी रखा है।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का काम भी भाजपा सरकार ने रोक दिया था जिससे परियोजना की लागत कई गुणा बढ़ गई।
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने का वादा किया था और उन्होंने इसके लिए पीएम को पत्र भी लिखा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
मुख्यमंत्री ने आज अलवर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद, कांग्रेस द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को रोक दिया जाता है। ईआरसीपी की शुरुआत पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने की थी लेकिन फिर भी कांग्रेस इस परियोजना को जारी रखे हुए है।"
गहलोत ने आज अलवर में मिनी सचिवालय भवन परिसर का उद्घाटन किया। अलवर राज्य के उन 13 जिलों में से एक है, जिन्हें ईआरसीपी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में जब भी नया संभाग बनेगा, अलवर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। हाल ही में, राज्य सरकार ने राज्य में तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की है।
उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस सरकार को 'रिपीट' करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)