Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटी गीता ने 8वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में की पास, सरकार से लगाई गवर्नमेंट नौकरी की गुहार

पड़ोसी देश पाकिस्तान से वर्ष 2015 में अपने देश भारत लौटीं गीता ने आठवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली है। इसके बाद 33 साल की इस मूक-बधिर महिला ने सरकार से नौकरी की मांग की है।

(Photo Credits Twitter)

भोपाल: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से वर्ष 2015 में अपने देश भारत (India) लौटीं गीता (Geeta) ने आठवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली है. इसके बाद 33 साल की इस मूक-बधिर महिला ने सरकार से नौकरी (Govt Job)  की मांग की है.  अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं कक्षा की परीक्षा में गीता को 600 में से 411 अंक मिले हैं और उन्हें सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में विशेष योग्यता भी हासिल हुई है.

इंदौर की गैर सरकारी संस्था ‘‘आनंद सर्विस सोसायटी’’, पाकिस्तान से गीता की वापसी के बाद उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के जतन में जुटी है. यह भी पढ़े: Faiza-Diwakar Love Story: सीमा हैदर के बाद अब ईरानी लड़की फैज़ा सुर्ख़ियों में, मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से प्रेम, शादी के बंधन में बंधने लिए भारत आकर की सगाई- VIDEO

गीता नौकरी करने के साथ ही आगे पढ़ना चाहती है:

संस्था के सचिव और सांकेतिक के जानकार ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बुधवार को ‘‘पीटीआई-’’ को बताया,‘‘अपने परीक्षा परिणाम से गीता बेहद उत्साहित हैं और अपने भविष्य की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही हैं." पुरोहित के मुताबिक वीडियो कॉल पर इशारों की जुबान में बातचीत के दौरान गीता ने उन्हें बताया कि वह सरकारी नौकरी करने के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\