Israel Gaza War: गाजा पूरी तरह तबाही के कगार पर, बाइडन की यात्रा से पहले राहत पर गतिरोध तोड़ने की कोशिश
Israel-Hamas War | Photo: X

इज़राइल ने मंगलवार को भी दक्षिणी गाज़ा पर हवाई हमले जारी रखे जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई . हालांकि ये हवाई हमले इज़राइल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाज़ा से दक्षिणी गाज़ा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं. इज़राइल द्वारा गाज़ा पर ज़मीनी हमला किए जाने की संभावना है. गाज़ा के निवासियों ने बताया कि दक्षिणी गाज़ा के शहर रफह और खान यूनिस के बाहर हमलों के बाद घायलों को अस्तपाल ले जाया गया. हमास के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासम नईम ने कहा कि रफह में 27 तो खान यूनिस में 30 लोगों की मौत हुई है. एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता के मुताबिक, मंगलवार की सुबह से खान यूनिस के नासिर अस्पताल में लगभग 50 शवों को लाया गया है. उनके परिवार के सदस्य शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंचे हैं. देर अल बलाह में एक हवाई हमले में एक घर मलबे में तब्दील हो गया जिसमें एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गयी. पड़ोस में एक अन्य परिवार के तीन सदस्यों की भी मौत हो गयी.

इजराइली सेना ने कहा कि वह हमास के ठिकानों पर और कमांड केंद्रों पर निशाना साध रही है. हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया था जिसमें इज़राइल के 1400 लोगों की मौत हो गई थी . इनमें ज्यादातर आम लोग थे . इसके बाद से इज़राइल हमास शासित गाज़ा पर हवाई हमले कर रहा है. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़राइली हमलों में गाज़ा के कम से कम 2778 लोगों की मौत हो चुकी है और 9700 अन्य जख्मी हुए हैं. हालांकि इन हमलों के बाद भी हमास के चरमपंथियों ने इज़राइल पर रॉकेट दागने बंद नहीं किए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गाज़ा भर में करीब 1200 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हवाई हमलों और इज़राइल की नाकेबंदी की वजह से गाज़ा में जरूरी चीज़ों की कमी हो गई है. वहीं इज़राइल ने लोगों से कहा है कि वह उत्तरी गाज़ा छोड़कर दक्षिणी हिस्से में चले जाएं. इससे भी लोगों में हताशा बढ़ी है. गाज़ा पट्टी की आबादी करीब 23 लाख है. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: इजरायली वायु सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनियों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और 60 फीसदी लोग दक्षिण के निकासी ज़ोन के तकरीबन 14 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में हैं. सहायता कार्यकर्ताओं ने चेताया है कि गाज़ा लगभग बर्बाद हो गया है और पानी और दवाओं की आपूर्ति लगातार घट रही है . अस्पतालों में बिजली किसी भी समय गुल हो सकती है. गाज़ा को मिस्र से जोड़ने वाले एक मात्र स्थल रफह क्रॉसिंग पर ट्रक सहायता सामग्री लेकर खड़े हैं और वे छोटे से क्षेत्र में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं . फंसे हुए नागरिक वहां से निकलने की उम्मीद कर रहे हैं जिनमें ज्यादातर ऐसे फलस्तीनी हैं जिनके पास दोहरी नागरिकता है. मध्यस्थ, सीमा को खोलने के वास्ते संघर्ष विराम कराने के लिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले हफ्ते इजराइली हवाई हमलों के बाद इस सीमा को बंद कर दिया गया था.

मिस्र के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मिस्र और इज़राइल इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीमा पर मौजूद सहायता दस्ते गाज़ा और इज़राइल के बीच सीमा क्रॉसिंग केरेम शलोम का दौरा करने के लिए इज़राइल जाएंगे और इसके बाद सहायता सामग्री ले जाने वाले काफिले को गाज़ा जाने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संक्षिप्त मानवीय संघर्ष विराम होगा और विदेशी नागरिकों को गाज़ा से रफह के जरिए निकलने की अनुमति दी जाएगी.

अमेरिकी मध्य कमान के प्रमुख जनरल एरिक कुरिला इजराइली सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के लिए तेल अवीव पहुंच गए हैं. वह बाइडन की प्रस्तावित यात्रा से पहले पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि बाइडन इज़राइल के समर्थन में बुधवार को तेल अवीव की यात्रा कर सकते हैं. इस लड़ाई के क्षेत्रीय संघर्ष का रूप लेने की आशंका के बीच बाइडन अरब नेताओं से मिलने के लिए जॉर्डन भी जाएंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को तेल अवीव में कहा कि अमेरिका और इज़राइल मानवीय सहायता गाज़ा में आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एक योजना बनाने पर सहमत हो गए हैं. वह एक हफ्ते में दूसरी बार इज़राइल की यात्रा पर पहुंचे थे.